पेशी पर लाए गए कैदी ने गवाह को फोन कॉल कर दी जान से मारने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, SP ने दिए जांच के निर्देश

भानुप्रतापपुर : कांकेर जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को पेशी के दौरान मिलने वाली ढील और उनकी बाहरी संपर्क तक पहुंच एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताज़ा मामला कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर से सामने आया है, जहां विचाराधीन कैदी ने अदालत में पेशी के बाद वापसी के दौरान एक गवाह को कॉल कर धमकी दी।
अमित शाह ने किया रिटायरमेंट प्लान का खुलासा, जानिए राजनीति के बाद क्या क्या करेंगे
इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं कॉल रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आरोपी संजू गावड़े को 8 जुलाई को कांकेर जेल से भानुप्रतापपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद लौटते समय, शाम करीब 6 बजे उसने भानुप्रतापपुर निवासी गवाह फहीम खान को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी।