कोरबा में करंट से बंदर की मौत, कॉलोनीवासियों और वन विभाग ने मिलकर किया अंतिम संस्कार

कोरबा जिले के रामपुर सिंचाई कॉलोनी में एक बंदर की 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वन विभाग और नोवा नेचर की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
CG News – पानी की धारा चढ़ाई की ओर बहते देखकर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान हुए हैरान
11 केवी बिजली के तार के चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई।सूचना परबवन विभाग की वन विभाग और नोवा नेचर की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के लोगों ने बंदर के पार्थिक शरीर के माथे में चंदन लगाया और पूजा पाठ किया, जो समाज में जीवों के प्रति प्रेम और आस्था को दर्शाता है। वन विभाग और नोवा नेचर की टीम ने पंचनामा के बाद बंदर के पार्थिक शरीर को कपड़े में ढककर रखा। पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर फूल, नारियल, दीप जलाकर अंतिम संस्कार किया गया। दूसरा बंदर लगातार मृत बंदर के पास आकर उठाने की कोशिश करता रहा, जो एक भावुक पल था।
अचानक टूटा पुल, लटक गया ट्रक; हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत
सिंचाई कॉलोनी निवासी विभा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो बंदर इस कॉलोनी में आसपास घूमते नजर आ रहे हैं जिसे लोगों के द्वारा उन्हें फल फूल और अन्य खाने को भी दिया जा रहा था बुधवार की सुबह दोनों बंदर कॉलोनी में ही उछल कूद कर रहे थे इस दौरान 11 के विचार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई जहां 11 कवि की चपेट में आने के दौरान तार शॉर्ट सर्किट होने लगा और बंदर नीचे गिर गया तब जाकर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। लोगों ने बताया कि बंदर हनुमान जी का रूप होता है जिस हिंदू धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर उसे अंतिम विदाई दी गई।