लगा कि निकल जायेगी कार, पर पुल पर पहुंचते ही तेज बहाव में बह गई, एसईसीएल कर्मी,पत्नी और दो बच्चों मौत


लगा कि निकल जायेगी कार, पर पुल पर पहुंचते ही तेज बहाव में बह गई, एसईसीएल कर्मी,पत्नी और दो बच्चों मौत

अमरकंटक-अनूपपुर मर्ग पर सजहा नाले में आई बाढे में स्विपट कार बह जाने से उसमें सवार पतिःपली और दो बच्चों की मौत हो गईं। महिला का शव रात में ही घटनास्थल से १ किमी दूर मिल गया था, जबकि पिता समेत दोनों बच्चों का शव सोमवार को 9 किमी दूर बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान अनूपपुर निवासी एसईंसीएल कर्मी चंदशेखर यादव ३६ वर्ष जो कि रविवार को पत्नी प्रीति 37 वर्ष और दो बच्चों 8 वर्षीय बेटा रैयंश और २ वर्षीय बेटी सीबी के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। वापसी के दौरान रात लगभग़ ९बजे अमरकंटक-अनूपुर मार्ग पर किरर टोल प्लाजा के पहले सजहा नाले की पुलिया पर काफी’ पानी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार एक बस चालक ने इस दौरान बस आगे बढ़ा दी। पुलिया पर कार आगे बढ़ा दी, जिसे देख चंद्रशेखर ने भी कार को आगे बढा दिया। कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोका भी,पर उसे लगा कि कार निकल जायेगी। लोगों के अनुसार जैसे ही कार आगे निकली वह पानी के तेज बहाव में सड़क से उतर कर नाले में बह गई। इस हादसे में पति पत्नी समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व तमाम आपतियों के बावजूद सजहा नाले के बड़े हिस्से को अवैध तरीके से पाटकर यहां वेयर हाउस बना दिया गया है, जिसके कारण बाढ़़ का पानी पुलया से ऊपर पहुंच गया है।