Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh : प्रिंसिपल की मनमानी के खिलाफ छात्रों-पालकों का हंगामा, स्कूल में ताला जड़कर जताया विरोध

गरियाबंद: गरियाबंद में छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाईस्कूल के छात्रों के साथ पालकों ने प्रिंसिपल पर मनमानी और छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर स्कूल गेट में ताला जड़ दिया. पालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

दलपत सागर को संवारने और सुंदर बनाने लगभग दस करोड़ स्वीकृत,”विधायक किरण देव ने कहा जनता के मंशा अनुरूप सागर की सुंदरता होगी”

छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल जेपी वर्मा ने 11वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हेरा-फेरी कर पास बच्चों को फेल कर दिया है. इस बात ही शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लगातार पच्चीस वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहना उत्सव मनाने का विषय, श्रमिक हित में लगातार करेंगे काम – हरभजन सिंह “सिद्धू” l

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ को देख नाराज पालकों ने सुबह से स्कूल के सामने जमकर नारबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक न प्रशासन से और न ही शिक्षा विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा था.