लगातार पच्चीस वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहना उत्सव मनाने का विषय, श्रमिक हित में लगातार करेंगे काम – हरभजन सिंह “सिद्धू” l
शेत मसीह

लगातार पच्चीस वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहना उत्सव मनाने का विषय, श्रमिक हित में लगातार करेंगे काम – हरभजन सिंह “सिद्धू”
शुक्रवार को गेवरा क्षेत्र एसईसीएल में केन्द्रीय श्रमिक संगठन हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू जी का आगमन हुआ . अवसर था हिन्द मजद्दोर सभा की एस ई सी एल इकाई कोयला मजदूर सभा गेवरा क्षेत्र के पच्चीस वर्षों से लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर सिल्वर जुबली समारोह का . इस अवसर पर गेवरा के नवनिर्मित कल्याण मंडप में भव्य समारोह का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में श्री हरभजन सिंह सिद्धू के साथ जे बी सी सी आई सदस्य नाथूलाल पाण्डेय , शिव कुमार यादव ,हरी यादव , कोल इन्डिया सेफ्टी बोर्ड मेम्बर अख्तर जावेद सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे .
इस अवसर पर श्रमिक संगठन कोयला मजदूर सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव के नेतृत्व में तीवरता में एस ई सी एल के हजारो कोयला श्रमिकों के साथ महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत किया गया एवं भव्य रैली निकाली गई .
इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू जी ने अपने उद्बोधन में कहा की किसी भी क्षेत्र में लगातार पच्चीस वर्षों तक प्रथम स्थान पर बने रहना सचमुच में उत्सव मनाने का विषय है ऐसे में एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र में सदस्य्स्ता संख्या को सर्वाधिक रखकर लगातार कोयला श्रमिको की आवाज़ बुलंद करते हुए संघर्ष करते रहने के लिए रेशम लाल यादव एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है . साथ ही उन्होंने ये भी कहा की यह पूरे देश में पहला मामला है जिसमे कोई श्रमिक संगठन सदस्यता में प्रथम स्थान बरकरार रखा है . उन्होंने कोयला मजदूर सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को लगातार श्रमिक हित में संघर्ष करते हुए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया .
कार्यक्रम से पहले कबूतरों को उड़ाकर उन्होंने शोषण से मजदूरों की आजादी का सन्देश दिया . श्रमिक नेताओं के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यक्रम आरम्भ हुआ . कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एस ई सी एल के कोयला कर्मचारी , कोयला मजदूर सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य , एस ई सी एल गेवरा-दीपका के अधिकारी , यूथ एच एम् एस के अध्यक्ष अनूप यादव सहित अन्य पदाधिकारी , आम नागरिकों सहित गेवरा दीपका के समस्त सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे .