रायपुर पुलिस का Instagram अकाउंट हैक, हैकर ने डाली अश्लील वीडियो, cyber cell अलर्ट पर

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकरों ने अकाउंट हैक करने के बाद उस पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
वहीं अकाउंट हैक की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस की सायबर टीम हरकत में आई और तुरंत अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
CG News : बच्चों से भरी स्कूल वैन खेत में पलटी, बाल-बाल बचे सभी छात्र, मौके पर अफरा-तफरी
इस संबंध में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा कि रायपुर पुलिस का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम हैक हुआ है। अज्ञात हैकरों ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट कर दिए थे। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही, अकाउंट को तत्काल रिकवर किया गया है। सायबर सेल की टीम, पूरे मामले की जांच कर हैकरों की तलाश में जुटी हुई है। इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद रायपुर पुलिस के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की सायबर सुरक्षा बढ़ा दी है।




