Chhattisgarh : जमीन विवाद में दादी ने पार्षद पोते पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप, थाने पहुंचकर की शिकायत

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर अपनी वृद्ध दादी की जमीन बेचने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. 70 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी भारते की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भारी बारिश से लैंडस्लाइड का असर: किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
सकरी पुलिस ने बताया कि पीड़िता राजकुमारी भारते, निवासी कुदुदंड, सकरी के दलदलिहापारा स्थित अपने पैतृक घर में अपने पुत्र-पुत्रवधू और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं. कुछ दिन पूर्व वह अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा स्थित संपत्ति पर गई थीं, जहां उन्होंने अपने पोते पार्षद अमित भारते से उस संपत्ति को बेचने का कारण पूछा, जो उनकी खुद की (राजकुमारी भारते के) नाम पर थी. पूछताछ से नाराज होकर अमित ने कथित रूप से अपनी दादी का गला दबाकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के समय मौजूद भाई नंदकुमार को भी अमित ने गाली देते हुए धमकाया और घर से बाहर निकाल दिया.
CG Crime News : ऑटो चालक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, मौके पर ही मौत – इलाके में सनसनी
राजकुमारी भारते की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पार्षद अमित भारते के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.