ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News – रात में परिजनों संग सो रही 9 साल की बच्ची का अपहरण, आंगन में मिले घसीटने के निशान

Korba News – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात को एक नौ साल की बालिका का अपहरण हो गया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही अपहरण की गई बालिका को जंगल से सुरक्षित खोज निकाला।

परिजनों के मुताबिक, उनका परिवार बरामदे में चारों और पॉलीथीन लगाकर रहता है। बालिका अपने परिजनों के साथ सोई हुई थी। परिजनों की नींद खुली तो उन्हें वह गायब मिली। इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उन्हें आंगन में किसी भारी सामान के गिरे होने के निशान मिले, लेकिन किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा। आखिरकार पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पहुंचकर की। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

उनके निर्देश एएसपी नीतिश ठाकुर और सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने अपहृत बालिका की खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने अपहृत बालिका को दादर के जंगल से सुरक्षित खोज निकाला। वहीं, पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, महिला अपनी दो बेटियों के साथ रोजी मजदूरी कर दोनों बेटियों का भरण-पोषण करते आ रही है। कुछ दिन पहले ही उसकी बड़ी बेटी के साथ भी दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस बार उसकी छोटी बहन के साथ अपहरण का मामला सामने आया है।

कोरबा सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र से बालिका के अपहरण की सूचना मिली। इसके बाद अपहरण की धारा पर अपराध दर्ज कर नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व मे टीम गठित कर मामले के संदेही आरोपी दशरथ सिदार (19) पुत्र प्रताप सिदार पोडिबहार को देर रात हिरासत में लिया। पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।