1
2
3
4
a
Add a heading-min
b-min
c-min
Independence1-min
Independence-min
1-min
2-min
3
2
1
previous arrow
next arrow
1-min
2-min
3-min
1-min (1)
2-min
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 4.00.43 PM-min
ghanshyam yadav-min (1)
Add a heading
Add a heading-min
Add a heading0
Add a heading
15 abhi (1)
15 abhi
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (4)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (5)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (6)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (7)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (8)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (9)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (10)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (11)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (12)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (14)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (15)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (16)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (17)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (18)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (19)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (20)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (22)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (23)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM
previous arrow
next arrow
1
9
3
7
4-1
13
10
11
5-1
6
8
14
2
previous arrow
next arrow
Chhattisgarh

रायकोट रैक से प्रतिदिन 100 टन लोहे अयस्क की हो रही चोरी,भाजपा नेताओं के सह पर चल रहा है बड़ा सिंडिकेट – दीपक बैज

खाद बीज का अभूतपूर्व संकट, डीएपी के लिये भटक रहे है किसान, सरकार न डीएपी दे पा रही न एन.पी.के, कांग्रेस करेगी आंदोलन

जगदलपुर । संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  दीपक बैज के द्वारा संबोधित किया गया… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज ने कहा भाजपा सरकार के चरण पादुका योजना में चप्पल जूता वितरण करने के निर्णय कमीशन खोरी के लिए है.भाजपा सरकार अपने कुछ पूंजीपति चप्पल जूता निर्माताओं से कमीशन लेकर तेंदूपत्ता संग्राहकों से मनपसंद चरण पादुका खरीदने का अधिकार छीन रही है। भाजपा का नारा है चंदा दो धंधा लो।पूर्व कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को  मनपसंद चप्पल खरीदने के लिए योजना के माध्यम से नगद राशि सीधा उनके खाता में ट्रांसफर किया था। नगद राशि ट्रांसफर करने से तेंदूपत्ता संग्राहक अच्छी कम्पनी की जूता चप्पल स्थानीय बाजार से खरीदी करते थे, उन्हें अपनी सुविधा और उपयोगिता के अनुरूप चुनने का अधिकार मिलता था। इसे स्थानीय स्तर पर व्यापार भी चलता था। बाजार में रौनक होती थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार हर योजना में नगद राशि हितग्राहियों के खाता में सीधा ट्रांसफर करने की बात करती हैं। वही राज्य की भाजपा अपने खजाना में काली कमाई का पैसा जमा कराने नगद ट्रांसफर योजना को बंद कर समान वितरण की नीति बना रही है। भाजपा की नीति और नियत में यही फर्क दिख रहा है।
राज्य की भाजपा सरकार अपने केंद्र सरकार की नीति को नहीं मान रही है।कमीशन की काली कमाई के लालच में गुणवत्ताहीन चप्पल, जूते खपाने की साजिश रची गई है।
प्रदेश ने देखा है पूर्व रमन सरकार में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका देने के नाम से भारी भ्रष्टाचार हुआ था।उस दौरान खराब से खराब क्वालिटी की रंग बिरंगी चप्पल खरीदी की गई थी।तेंदूपत्ता संग्राहकों को चप्पल वितरण किया गया था उसमें दाहिना पैर का चप्पल का नंबर और रंग अलग तो बायां पैर का चप्पल का नंबर और रंग अलग होता था। और तेंदूपत्ता संग्राहकों को इस प्रकार से चप्पल वितरित करके उनका अपमान किया जाता था ।
कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई चरण पादुका योजना में नगद राशि खाते में जमा कराने की उसे निरंतर जारी रखा जाए।तेंदूपत्ता संग्रहको मनपसंद चरण पादुका खरीदने के अधिकार से वंचित नही किया जाये। बल्कि बढ़ती महंगाई को हिसाब से चरण पादुका योजना में दी जानी वाली राशि मे वृद्धि किया जाये।

खाद बीज का अभूतपूर्व संकट, डीएपी के लिये भटक रहे है किसान, सरकार न डीएपी दे पा रही न एन.पी.के

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा मानसून की दस्तक शुरु हो गयी है। खरीफ की बुवाई खाद और बीज की कमी के कारण प्रभावित हो रहा, भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की समस्या का कोई ख्याल नहीं। मानसून बस्तर आ चुका है, पूरे प्रदेश में खरीफ फसल के बुवाई की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है, खुर्रा वाले किसान प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश में खाद और बीज की समुचित व्यवस्था यह सरकार नहीं कर पाई है। प्रदेश के ज्यादातर सोसाइटी में किसानों को डीएपी की कमी से जूझना पड़ रहा है, ज्यादातर स्थानों पर बोनी और थरहा के लिए बीज भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। पहले कहा गया डीएपी के बदले एन.पी.के दिया जायेगा, अब एन.पी.के की कमी हो गयी है।

भाजपा सरकार नहीं चाहती कि किसान भरपूर उपज ले सके। बोनी के समय सबसे ज्यादा आवश्यकता डीएपी खाद और बीज की ही होती है,लेकिन इस सरकार का रवैया शुतुरमुर्ग की तरह है ।खरीफ फसल की बुआई का समय सर पर है लेकिन यह सरकार ना खाद के रेक की व्यवस्था कर पाई है, ना समुचित रूप से कही भंडारण की व्यवस्था है
छत्तीसगढ़ के किसानों की खाद के कुल आवश्यकता के मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने खारिज करते हुए समुचित सप्लाई करने से मना कर दिया है, लेकिन दलीय चाटुकारिता में भाजपा के सांसद और प्रदेश की सरकार इस केंद सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ से भेदभाव और छत्तीसगढ़िया किसानों की उपेक्षा पर भी मौन है। सरकार एक सप्ताह के भीतर सभी सोसायटी मे पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध नहीं करवाएगी तो कांग्रेस इसको ले कर बड़ा आंदोलन चलाएगी। 25 जून से 30जून के बीच सोसायटी के सामने प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रतिदिन 100 टन लोहे की हो रही चोरी,भाजपा नेताओं के सह पर चल रहा है बड़ा सिंडिकेट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज ने कहा जिला प्रशासन, एनएमडीसी, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन 100टन लोह अयस्क की चोरी हो रही है, जिसके चलते बस्तर जिले को हो रही करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हो रही है..यह सिंडीकेट तत्काल प्रभाव से रुकना चाहिए आखिर ओवर लोडिंग माल बैलाडीला से क्यों भरा जा रहा है और बैलाडिला से ओवर लोडिंग माल भरने के बाद रायकोट में जब माल खाली हो रहा है तो वहां पर खनिज विभाग के अधिकारी क्यों नहीं बोल रहे हैं..?सरकार इस पर क्यों कार्यवाही नहीं कर रही हैं.?और ओवर लोडिंग रैक ट्रकों में गिराकर माल चोरी हो रहा है वह आज तक पकड़ा क्यों नहीं गया है..?यह एक जीता जागता उदाहरण है..!कुल मिलाकर भाजपा सरकार के संरक्षण में यह कार्य खुलकर किया जा रहा है ।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला,नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना,ब्लॉक अध्यक्ष बलराम यादव,राजेश राय,संतोष सेठिया,पूर्व विधायक रेखचंद जैन, चंदन कश्यप,प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, निकेत झा, महेश ठाकुर, हनुमान द्विवेदी,अंगद त्रिपाठी, रामशंकर राव,रविशंकर तिवारी,सहदेव नाग, आदित्य बिसेन,संजय पाणिग्रही,पार्षद शुभम यदु,जस्टिन भवानी,अनुराग महतो, शादाब अहमद,एस नीला,मुन्नालाल कश्यप,लोकेश नंदा, रंगा राव, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे. ।