1
2
3
4
a
Add a heading-min
b-min
c-min
Independence1-min
Independence-min
1-min
2-min
3
2
1
previous arrow
next arrow
1-min
2-min
3-min
1-min (1)
2-min
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 4.00.43 PM-min
ghanshyam yadav-min (1)
Add a heading
Add a heading-min
Add a heading0
Add a heading
15 abhi (1)
15 abhi
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (4)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (5)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (6)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (7)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (8)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (9)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (10)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (11)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (12)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (14)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (15)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (16)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (17)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (18)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (19)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (20)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (22)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (23)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM
previous arrow
next arrow
1
9
3
7
4-1
13
10
11
5-1
6
8
14
2
previous arrow
next arrow
खेलNATIONALभारत

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

ICC WOMEN’S T20I WORLD CUP 2026: आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। ये वर्ल्ड कप अगले साल होगा। शेड्यूल आने के साथ ही ये भी तय हो गया है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में जगह दी गई है। इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला कब होगा, इसकी भी तारीख सामने आ गई है।

अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल इंग्लैंड में होना है। ये वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण होगा। जून में होने वाले इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 12 तारीख को होगा। जिसमें मेजबान इंग्लैंड को श्रीलंका से भिड़ना है। इस विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में कहा जा सकता है कि ये अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होगा। बात अगर ग्रुप की करें तो इसके लिए आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान को शामिल किया गया है। इसके अलावा दो और टीमें आएंगी, इसका फैसला बाद में होगा।

टॉप की दो दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी

टी20 विश्व कप के दूसरे ग्रुप की बात की जाए तो इसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल की गई हैं। दो टीमें ग्लोबल क्वालीफायर खेलकर यहां आएंगी। नियमों अनुसार सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की बाकी टीमों से मैच खेलेंगी, उसके बाद अंक तालिका में टॉप की दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में चली जाएंगी। सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को होंगे। इसके बाद 5 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 जून को होगा

बात अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की करें तो ये मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब केवल आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती हैं, इसलिए इसका रोमांच भी सिर चढ़कर बोलता है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इसलिए इनके बीच लीग चरण में ही मुकाबला हो पाएगा, आगे मैच होने की संभावना काफी कम है।

टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

शुक्रवार 12 जून: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन

शनिवार 13 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 13 जून: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, हैम्पशायर बाउल
रविवार 14 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, एजबेस्टन
रविवार 14 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
मंगलवार 16 जून: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, हैम्पशायर बाउल
मंगलवार 16 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
बुधवार 17 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
बुधवार 17 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
गुरुवार 18 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
शुक्रवार 19 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, हैम्पशायर बाउल
शनिवार 20 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
रविवार 21 जून: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
रविवार 21 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
मंगलवार 23 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हेडिंग्ले
बुधवार 24 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
गुरुवार 25 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शुक्रवार 26 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
शनिवार 27 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
शनिवार 27 जून: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल
रविवार 28 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
रविवार 28 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
मंगलवार 30 जून: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 1), द ओवल
गुरुवार 2 जुलाई: टीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 2), द ओवल
रविवार जुलाई 5: टीबीसी बनाम टीबीसी (फाइनल), लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड