NATIONALभारत

वाटरफॉल में मजे से नहा रहे थे टूरिस्ट, तभी पानी में मंडराता नजर आया 6 फीट लंबा सांप, देखते ही मची भगदड़

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल्स, मसूरी में एक सुकूनभरी सुबह अचानक खौफ में बदल गई, जब पानी में तैरते हुए पर्यटकों के बीच अचानक बड़ा सा सांप मंडराता दिखाई दिया. सांप को देखते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई और भगदड़ मच गई. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

जानवरों का खाना, पहले तू खा… खराब खाने पर फूटा स्पाइसजेट यात्रियों का गुस्सा; स्टाफ को जबरन खिलाया

झरने में नहा रहे थे टूरिस्ट, तभी आ गया सांप 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस चौंकाने वाले वीडियो को @littledehradunstories अकाउंट द्वारा सोमवार, 14 जून को शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में लोग मजे से पानी में नहाते दिखाई देते हैं, लेकिन अचानक पानी में मंडराते सांप को देखकर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सांप पानी में तैरते हुए कई लोगों के करीब पहुंच गया, जिससे भारी डर का माहौल बन गया. इस कई पर्यटक पानी से बाहर निकलने के लिए भागे, कुछ फिसलते-दुलसते पानी में गिर गए, जिससे स्थिति और भी डरावनी हो गई. बताया जा रहा है कि, किसी को चोट नहीं आई और सांप घास-फूस में गायब हो गया.

राजा केस में मोड़; भाई ने सोनम पर पिता को बचाने के लिए नरबलि देने का जताया शक

कैंपटी फॉल्स का आकर्षण 

जानकारी के लिए बता दें कि, यह फॉल्स लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और मसूरी से मात्र 15 किमी दूर है. ब्रिटिश राज के समय यह जगह चाय पार्टी और पिकनिक (tourist panic snake falls) के लिए प्रसिद्ध थी. यहां का प्राकृतिक पूल, झरने की बहती धारा और आसपास की घाटियां पर्यटकों को खूब भाती हैं.