NATIONALभारत

अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक कितने शव परिवार को सौंपे गए, कितने DNA हुए मैच, जानिए

गुजरात के राहत आयुक्त एवं राजस्व सचिव आलोक पांडे ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य सरकार की तरफ़ से सभी संबंधित विभाग रिलीफ काम में लगे हैं. शवों को सौंपने का काम चल रहा है. 230 टीमें पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं. 22 मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपे जा चुके हैं. इंश्योरेंस क्लेम में दिक़्क़त न हो, इसके लिए 22 टीम बनाई गई है. अब तक 230 विमान पैसेंजर के परिवार के साथ संपर्क हुआ है. तीन विदेशी परिवार कल तक आ आएंगे. सभी पार्षद भी परिवार वालों के संपर्क में हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के लिए प्रेमी राज ने ऑनलाइन मंगवाया था 5 हजार का ये सामान, राजा हत्याकांड में नया खुलासा

47 डीएनए अब मैच हुए

पुलिस अधिकारी जयपाल ने बताया कि अहमदाबाद के अस्पताल में 500 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती है. ये सभी पीड़ित परिवार को मदद दे रहे हैं. डेडबॉडी को घर तक छोड़ने में पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही है. वहीं डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि अब तक 47 शवों के DNA मैच हो चुके हैं.  इनमें उदयपुर से 1, वडोदरा के 5, खेड़ा के 1, अहमदाबाद के 8, मेहसाणा के 4, गोटच के 4,जोधपुर के 1, आणंद के 2 और अरावली के 8 शवों के डीएनए मैच हो चुके हैं.

पीड़ित परिवार परेशान

अहमदाबाद विमान हादसे के तीन दिन बाद सिविल अस्पताल पर सभी की नजर टिकी हुई है. सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिलती है. सिविल अस्पताल के एक कोने में नया मोर्चरी कॉम्पेक्स बना है. DNA मिलान के बाद इसी कॉम्पेक्स में परिजनों को बुलाकर शव को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मेहसाणा से आए एक परिवार के सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके भाई की मौत इस हादसे में हो चुकी है, लेकिन तीन दिन के बाद भी हमें कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है. उनका परिवार इसी कॉप्लेक्स के बाहर बैठा है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई ने किया गिरौदपुरी व शिवरीनारायण मंदिर दर्शन

क्यों हो रही देरी

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में DNA की टेस्टिंग और शव की पहचान के लिए डाक्टर और पैरामेडिक्स के 590 लोग लगे हैं, जो 24 घंटे काम पर लगे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक शव इतने ज्यादा छत विक्षत हैं कि उनकी पहचान के लिए वक्त लग रहा है. शव को उन्हीं परिजनों को सौंपा जाएगा जिन्होंने DNA की मिलान के लिए ख़ून के नमूने दिए हैं. शव को लेने वाले रिश्तेदारों को अपने और मृतक के पहचान संबंधी दस्तावेज साथ लाने होंगे. सिविल अस्पताल कानूनी दस्तावेजों की पूरी फाइल तैयार करेगा – जिसमें पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र शामिल है. और इसे रिश्तेदारों को सौंप देगा. एयर इंडिया शब्दों को हवाई मार्ग से ले जाने में पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगा.