NATIONALभारत

एयर इंडिया हादसा: 241 की मौत, एकमात्र जीवित बचे यात्री से पीएम मोदी ने की मुलाकात

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल में मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने रमेश का हालचाल जाना है।

विमान हादसे से जुड़ी बड़ी खबर, मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप; जानें और क्या कहा?

अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। अब तक हादसे में केवल एक यात्री के जिंदा बचने की बात आई है। बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है।

Chhattisgarh: विधायक गजेंद्र यादव को लगी चोट, हालत स्थिर, मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज जारी

प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है। एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी सवार थे, उनका भी निधन
हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है।