NATIONALभारत

Raja Raghuvanshi Murder Case – सोनम और राज कुशवाहा की साथ में पहली तस्वीर सामने आई

Raja Raghuvanshi Murder Case – इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि पत्नी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी।

छत्तीसगढ़ – मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 घायल, महिला की हालत नाजुक

राजा की हत्या करवाने का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर ही आया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर सुपारी देकर राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। अब सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की एक साथ पहली तस्वीर सामने आ गई है।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज कोरबा में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

सोनम, राज को राखी बांधती थी- गोविंद 

दूसरी ओर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर जाकर मीडिया को संबोधित किया है। यहां सोनम के भाई गोविंद ने दावा किया है कि राज कुशवाहा हमेशा सोनम को दीदी कहकर बुलाता था। पिछले 3 सालों से सोनम राज कुशवाह को राखी भी बांधती आ रही है। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।