नारियल चढ़ाकर लौटते समय रेलवे ट्रैक पर कट गया युवक, कोरबा में किया था देवी दर्शन

Korba News – सर्वमंगला मंदिर कोरबा के समीप रेल लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पता लगाया जा रहा है कि यह शख्स आखिर है कौन। देर रात तक पुलिस यह जानने में सफल हो गई कि मृतक कौन और कहां का रहने वाला है। उसने आत्महत्या की है अथवा दुर्घटना के कारण मौत हुई है, इसका भी खुलासा हो गया।
सर्वमंगला मंदिर कोरबा के समीप रेल लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पता लगाया जा रहा है कि यह शख्स आखिर है कौन। देर रात तक पुलिस यह जानने में सफल हो गई कि मृतक कौन और कहां का रहने वाला है। उसने आत्महत्या की है अथवा दुर्घटना के कारण मौत हुई है, इसका भी खुलासा हो गया।
कुसमुंडा चौकी पुलिस के अनुसार मृतक मनोज कुमार दादर में निवासरत थे ।दो पुत्रियों के पिता मनोज कुमार वीडियोग्राफी और अन्य काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। कल शाम मनोज बाइक पर सवार होकर घर से निकले और पुराने बस स्टैंड में निवासरत अपने मित्र विशाल के यहां मोटरसाइकिल और मोबाइल को छोड़ दिया ।वहां से वह सर्वमंगला मंदिर पहुंचे ।माता रानी का दर्शन किया और फिर रेलवे फाटक पर उन्होंने ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली घटना स्थल के पास से रेलवे ट्रैक पर नारियल भी मिला है । मृतक मनोज के नजदीकी सूत्रों के अनुसार आर्थिक तंगी खुदकुशी का कारण हो सकती है
बताया जाता है कि मनोज की दोनों पुत्रियों में से एक ,दो दिन पहले ही दादर पहुंची है और दूसरी पुत्री विदेश में है।दादर में उनका निवास स्थान था।बताया जा रहा है कि तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जहां जांच कार्यवाही शुरू की गई। घटना स्थल से एक पर्स मिला है जिसके आधार पर पहचान करवाई की गई और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है। वही घटना की सूचना पर मृतक के मित्र और परिजन भी मौके पर पहुच गए है। बहरहाल मनोज की डेथ बॉडी कुसमुंडा मर्चुरी में रखी गई है। पुलिस को परिजनों के प्रतीक्षा है।