NATIONALभारत

देश में कोविड के एक्टिव केस पहुंचे 4 हजार के पार, 24 घंटे में 65 नए मामले

नई दिल्ली – देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 4026 केस सामने आए हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 58 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में 59 और पश्चिम बंगाल में 41 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 65 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं.

CG Crime – सर्चिंग के दौरान डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर

यहां देखें लिस्ट

राज्यकुल मामले
केरल1416
महाराष्ट्र494
दिल्ली393
गुजरात397
पश्चिम बंगाल372
कर्नाटक311
तमिलनाडु215
उत्तर प्रदेश138
राजस्थान75
पुडुचेरी27
आंध्र प्रदेश28
हरियाणा44
मध्य प्रदेश21
ओड़िशा15
झारखंड11
गोवा8
जम्मू-कश्मीर9
छत्तीसगढ़11
पंजाब9
असम6
बिहार11
सिक्किम4
तेलंगाना4
उत्तराखंड3
मिजोरम2
चंडीगढ़2

 

यहां आपको ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में केरल के 80 साल के बुजुर्ग शामिल हैं. महाराष्ट्र में भी कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई है. इसमें एक 70 और 73 साल की वृद्ध महिला शामिल हैं. तमिलनाडु में 69 साल की महिला और पश्चिम बंगाल में 43 साल की महिला की मौत हुईं है.

CG BREAKING – केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

जिन लोगों की मौत हुई है वह कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. 1 जनवरी से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में 10, केरल में 9, दिल्ली और कर्नाटक में चार-चार, तमिलनाडु में तीन, उत्तर प्रदेश में दो, बंगाल,पंजाब,  राजस्थान, एमपी और गुजरात में एक-एक मौत हुई है.

अब तक 2700 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 512 कोविड के मरीज ठीक महुए हैं. पिछले 12 दिनों में 3700 से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं.