NATIONALभारत

महिला ने ऑटो ड्राइवर पर बजा दी चप्पल, फिर पैरों में गिरकर मांगनी पड़ी माफी, वजह चौंका देगी

कन्नड़ भाषा को लेकर हो रहे विवाद की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सिंगर सोनू निगम और एयर फोर्स के एक अधिकारी के साथ भाषा विवाद की घटना के बाद अब एक और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेंलगुरु में बाइक पर सवार एक महिला ने छोटे से विवाद के दौरान ऑटो-रिक्शा चालक को अपनी चप्पल से मार दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

Chhattisgarh – पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू, पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक हिंदी भाषी महिला ऑटो चालक को चप्पल से मारते हुए दिखाई दे रही है। बाद में वही महिला अपने पति के साथ ऑटो चालक और उसके परिवार के लोगों के पैरों में गिरकर माफी मांगती हुई नजर आ रही है। दोनों तरफ से इस घटना को लेकर पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई।

CG Kidnapping News : घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, अकेला देख उठा ले गया शख्स, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

क्या है पूरा मामला?

घटना बेंगलुरु के बेलन्दूर इलाके की बताई जा रही है, जहां एक महिला, ऑटो चालक से बहस करती हुई दिखाई दे रही है। महिला ने आरोप लगाया कि रॉन्ग साइड से आकर ऑटो चालक ने उसकी बाइक पर टक्कर मार दी। वह प्रेग्नेंट है ऐसे में उसे बहुत परेशानी हो सकती थी। लेकिन ऑटो चालक ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि दूसरी ओर से अचानक महिला की बाइक उसके ऑटो के सामने आ गई। किसी तरह वह उससे टकराते हुए बचा और जब उसने कन्नड़ भाषा में महिला के पति से देखकर गाड़ी चलाने को कहा तो महिला भड़क गई और उसके साथ गाली गलौच करने लगी। जब ऑटो चालक ने वीडियो बनाया तो महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारना शुरू कर दिया।