Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG CRIME – पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई – शहर के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कैंप-1 में रविवार देर रात गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें एक युवक ने कथित तौर पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। हालांकि, अभी तक गोली चलने की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।

CG Road Accident – बिलासपुर-रतनपुर हाईवे में बड़ा हादसा, दो लोग माजदा के केबिन में फंसे, एक का पैर दबा

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी मोनिका नवी पांडे और सीएसपी हरीश पाटिल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

जबलपुर-रायपुर वंदे भारत ट्रेन जल्द दौड़ेगी पटरी पर

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि छावनी के आदर्श नगर कैंप में गोली चलने की सूचना मिली है। पुलिस अभी-अभी मौके पर उपस्थित हुई है और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले की तस्दीक के उपरांत ही अलग से जानकारी दी जा सकेगी। गोली चलने के सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस में जुटी हुई है।