Chhattisgarh

कोरबा – चोरों ने दो पान दुकानों को बनाया निशाना, इससे पहले पंप हाउस क्षेत्र में टूटे है कई ताले, पुलिस गस्त की खुल रही पोल 

सतपाल सिंह

कोरबा – चोरों ने दो पान दुकानों को बनाया निशाना, इससे पहले पंप हाउस क्षेत्र में टूटे है कई ताले, पुलिस गस्त की खुल रही पोल ..

A little step school for kids

कोरबा – जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आज फिर चोरों ने दो पान दुकान को अपना निशाना बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार सोनालिया पूल के पास डी डी एम रोड में बीती रात को चोरों ने दो पान दुकानों मेंअपना हाथ साफ कर दिया । बताया जा रहा है यहां अम्बे पान सेंटर और दारा पान सेंटर में ताले तोड़कर कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट के पैकेट, गल्ले में पड़े पैसे की चोरी की गई है। इससे पहले भी यहां चोरी हो चुकी है। इस घटना क्रम से पुलिस गस्त की पोल खुलती नजर आ रही है। क्योंकि इसी सोनालिया चौक पर पुलिस की गस्त पॉइंट रात में 12:00 से सुबह 4:00 बजे तक लगती है। बावजूद इसके 50 मीटर के आगे चोरी होना पुलिस के गश्त पर सवाल खड़ा करता है क्या पुलिस सही तरीके से अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही है या फिर वह चोरों को खुला छूट देकर रखी है। यह समझ से परे है। इससे पूर्व पंप हाउस इलाके में एक माह में ही कई घरों के ताले टूट चुके है। जिसमे चोरों को पकड़ने पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। कोरबा से सतपाल सिंह की खबर