लायंस क्लब ने किया अपने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान
पुष्पहार पहनाकर उपहार सामग्री भेंट की गई

चांपा : अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233-सी की स्थानीय ईकाई लायंस क्लब द्वारा रविवार 25 मई को लायंस भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान अपने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं सचिव लायन संतोष कुमार सोनी के द्वारा पुष्पहार पहनाकर तथा उपहार सामग्री भेंटकर क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान लायंस क्लब चांपा के पूर्व अध्यक्ष लायन सत्यनारायण गर्ग, लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन बजरंग लाल अग्रवाल, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, लायन बैजनाथ देवांगन, लायन डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल, लायन डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा, लायन नंदकुमार देवांगन, लायन विनोद कुमार अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन सी.ए. सुरेश कुमार अग्रवाल, लायन नारायण प्रसाद सोनी, लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे तथा लायन गिरधारी लाल अग्रवाल का सम्मान पुष्पहार पहनाकर तथा उपहार सामग्री भेंटकर किया गया। इस अवसर पर लायन रामप्रपन्न देवांगन ने कहा कि क्लब के पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये उल्लेखनीय सेवा कार्यों से क्लब का नाम गौरवान्वित किया है। उनका सम्मान कर क्लब स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्लब के सचिव तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी ने कहा कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष इसकी आन-बान और शान के प्रतीक है।
इस दौरान लायन मोहन लाल गुलाबानी, लायन शैलेश बाजोरिया, लायन उत्तम प्रकाश देवांगन तथा लायन वासुदेव देवांगन सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद थे। समारोह का समापन अनुपम प्जाला स्थित पंजाब हवेली में सामूहिक स्नेह भोज के साथ हुआ।