Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

जांजगीर चांपा : शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है उसी के अंतर्गत दिनांक -26/05/2025 विभाग के उप निरीक्षक द्वारा 12.00 बल्क लीटर महुआ मदिरा जप्त करते हुए धारा-34(2)01 प्रकरण ज़िला जाँजगीर -चाँपा के ग्राम -हेडसपुर में आरोपी परमेश्वर सिंह s/o तिरीथ राम गोंड ,साकिन-हेडसपुर,थाना-बलौदा,ज़िला -जाँजगीर चाँपा (छ.ग.)के आधिपत्य से 12.00 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल ,आरक्षक गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा आबकारी उप निरीक्षक यीवरेश कुमार द्वाराअपने क्षेत्र में लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जारी है उनके कार्यवाही के चलते शराब माफिया में हड़कम मचा हुआ है उप निरीक्षक द्वारा कहा गया कि कलेक्टर महोदय और हमारे उच्च अधिकारी का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो हम लगातार अपने क्षेत्र में कार्रवाई करते रहेंगे और क्षेत्र को अवैध व कच्ची शराब से मुक्त कराकर ही दम लेंगे।