Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में Pre-monsoon की दस्तक, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

रायपुर छत्तीसगढ़ में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इन दिनों गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इससे तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

Korba News : SECL खदान में दर्दनाक हादसा… कोयला चोरी करते वक्त दबे तीन युवक, दो की मौके पर मौत

आज मंगलवार को प्रदेश के एक-दो जगह पर भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है। साथ ही राजधानी रायपुर में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले एक हफ्ते तक जमकर बारिश हो सकती है।

IIM लखनऊ के छात्र ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, न्यूड वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, FIR दर्ज

मौसम का मिजाज बदलने और बारिश की गतिविधि बढ़ने से बीते दिनों की तुलना में प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया है। पिछली 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में एक जगह पर मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।