ChhattisgarhKorba

शहर के ह्रदय स्थल में हो रही लगातार चोरी, एक माह के भीतर कई घरों के टूटे ताले, पुलिस के हाथ खाली.. 

सतपाल सिंह

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

शहर के ह्रदय स्थल में हो रही लगातार चोरी, एक माह के भीतर कई घरों के टूटे ताले, पुलिस के हाथ खाली..

A little step school for kids

कोरबा – जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है, प्रार्थी घटना का आवेदन दे रहे है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है, एक महीने से पंप हाउस में चोरी की घटना ने दहाई का आंकड़ा छू लिया है, प्रार्थी ने बताया की चोरी की घटना में लोकल लड़के शामिल है, घर से बाहर जाने में अब डर लगने लगा है, पुलिस पेट्रोलिंग नही हो रही है, जिससे चोरी की घटना बढ़ रही है, प्रार्थी ने संदेह जताया है की पंप हाउस और 15 ब्लॉक में नशे की गिरफ्त में आए नाबालिक बच्चे और युवा जो बस्ती के बारे में जानकारी रखते है उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

चोरी की घटना पंप हाउस अटल आवास से लेकर आबकारी के वेयर हाउस तक के क्षेत्र में हुई है, मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे लोगों को चोर अपना निशाना बना रहे है। जिले के कप्तान जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य कर रहे है जिले में अवैध कार्य को लेकर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिले में सभी अवैध कार्य पूर्णतः बंद है ऐसे में वार्ड में लगातार चोरी से जनता सहमी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी के वाहन में सायरन नही बजती, वाहन चालू नही है, जिससे क्षेत्र में चार पहिया सायरन पेट्रोलिंग गाड़ी नही घूम रही है। पंप हाउस में लगातार हो रही चोरी में चोर एक ही पैटर्न से दरवाजा और पेटी खोल रहे है, चोर ताला तोड़ने की बजाय कुंडी तोड़ कर चोरी कर रहे है, लगातार हो रही चोरी से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है