Chhattisgarhछत्तीसगढ

झीरम हमले की बरसी पर विधायक मोतीलाल साहू का भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप: “जेब में छुपाए हैं सबूत”

रायपुर : 25 मई 2013 को सुकमा जिले की झीरम घाटी में माओवादियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। जिसकी आज 12वीं बरसी है। इस नृशंस वारदात में कांग्रेस के शीर्ष नेता मारे गए थे। वहीं रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने इसे याद करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक गंभीर आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में विष्णुदेव साय के लिए बजी तालियां, बस्तर के नवाचारों की खुलकर हुई सराहना

बता दें कि, विधायक मोतीलाल साहू ने अपने बयानों में कहा कि, झीरम में मोतीलाल साहू की पीठ और जांघ में गोली लगी थी। भूपेश बघेल इसके सबूत अपनी जेब में रखे हुए हैं। वे जेब में रखे सबूत को क्यों नहीं दे रहे हैं? इसका कारण यह है कि अगर वे सबूत देंगे, तो कांग्रेस की बदनामी होगी। भूपेश बघेल की जेब में रखे सबूत को जनता जानना चाहती है।

अभिनेत्री Adah Sharma ने छत्तीसगढ़ी गाना ” Raipur Ke Gol Bazar ” पर बनाया रील, वीडियो ने मचाया तहलका

इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि, झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के लोगों का हाथ था। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रही है और झीरम में दिवंगतों को न्याय मिल रहा है।