कुसमुंडा में तीन दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन, सी एस ई बी की टीम हुई विजयी
सतपाल सिंह


कुसमुंडा में तीन दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन, सी एस ई बी की टीम हुई विजयी

कुसमुंडा – अंडर 18, 5 ए साइड तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आदर्श नगर कुसमुंडा के इंदिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सीएसईबी और ढेलवाडीह के मध्य अंतिम (फायनल) मैच हुआ। इस मैच में सीएसईबी की टीम विजेता और ढेलवाडीह की टीम उपविजेता रही।
3 दिन चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता को आदर्श नगर निवासी ब्रिजेश यादव और उनकी पूरी टीम द्वारा करवाया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सोनू पाण्डेय (संचालक पांडे रोड लाइन्स ) एवं विशिष्ट अतिथि कमलेश प्रधान, पार्षद निक्कू कुकरेजा और कमल साहू रहे।
फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टीम के बच्चों को एवं बृजेश यादव और पुरी टीम को समस्त अतिथियों के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया गया।