ChhattisgarhKorbaSECL

सुरक्षा के दृष्टिगत एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में अविलम्ब एरिया सेफ्टी ऑफिसर पदस्थ किया जाये :- बी.एल. महंत (राजवीर), एटक-कुसमुण्डा क्षेत्र

सतपाल सिंह

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

सुरक्षा के दृष्टिगत एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में अविलम्ब एरिया सेफ्टी ऑफिसर पदस्थ किया जाये :- बी.एल. महंत (राजवीर), एटक-कुसमुण्डा क्षेत्र..

A little step school for kids

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी.एल. महंत (राजवीर)  के नेतृत्व में एटक के प्रतिनिधि मण्डल ने दिनांक 22.05.2025 को एसईसीएल मुख्यालय पहुंचकर प्रकाश रॉय, महाप्रबंधक (खान सुरक्षा एवं बचाव), एसईसीएल बिलासपुर से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित करते हुये अवगत कराया है कि एसईसीएल कुसमुण्डा मेगा परियोजना जो विश्व की चौथीं सबसे बड़ी कोयला खदान है, वर्तमान में कुसमुण्डा में लगभग 3400 श्रमशक्ति हैं, कुसमुण्डा क्षेत्र में एरिया सेफ्टी ऑफिसर के पद पर कार्यरत श्री ए.पी. सिंह जी जो दिनांक 30 04.2025 को कंपनी की सेवा से सेवानिवृत हो चुके हैं, उनके सेवानिवृत्त उपरांत कुसमुण्डा क्षेत्र में अभी तक एरिया सेफ्टी ऑफिसर की पदस्थापना नही की गई है, जिससे खदान में सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जो कुसमुण्डा जैसी मेगा परियोजना के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत उचित नही, जिसे मद्देनजर रखते हुये एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में अविलम्ब एरिया सेफ्टी ऑफिसर की पदस्थापना किया जाये।
एटक कुसमुण्डा क्षेत्र से प्रतिनिधि मण्डल मे क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य का. नरेश साहू, कुसमुण्डा परियोजना के अध्यक्ष का. महेंद्रपाल यादव, सचिव का. महावीर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष का. मंतोष कुमार, उपाध्यक्ष का. सूर्यनारायाण पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।