Chhattisgarh

आमागोहन के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने 10वी-12वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

बिलासपुर,कोटा.19.05.2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कोटा के ग्राम आमागोहन में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे,जहां जन प्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया, बैगा जनजातियों के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक खुमरी से उनका स्वागत किया।

आमागोहन के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने 10वी-12वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने दसवीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली महिमा पटेल, स्नेहा सेन, बारहवीं की वर्षा पाण्डेय को सम्मानित कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राही छतौनी लाल,नरबदिया बाई,समरीत बाई को आवास की चाबी सौंपी। उन्होंने बिहान के महिला समूहों, सहकारिता, उद्यान,राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री को छात्र दीपिका और देवी सिंह खुसरो ने हाथ से बनाई मुख्यमंत्री की पोट्रेट भी भेंट की।आमागोहान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव द्वारा विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को सहायता राशि और सामग्री का वितरण किया गया, हितग्राहियों के खिले चेहरे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आमगोहन में आयोजित समाधान शिविर में क्षेत्र वासियों को दी कई सौगात। बेलगहना में कॉलेज,विद्युत सब स्टेशन और सामुदायिक भवन की घोषणा। क्षेत्रवासियों में हर्ष..