Chhattisgarh

नोहर सिंह विधायक प्रतिनिधि हुए नियुक्त

ओमकार यादव

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

नोहर सिंह विधायक प्रतिनिधि हुए नियुक्त

A little step school for kids

कोरबा – जिले के भलपहरी ग्राम पंचायत कनबेरी जनपद पंचायत कटघोरा निवासी नोहर सिंह कंवर पिता श्री इतवार सिंह कंवर को जनपद पंचायत के निर्माण संचार एवं विभाग निर्माण कार्य के समीक्षा में भाग लेने हेतु कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा विद्यालय प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। नोहर सिंह जनपद पंचायत कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के विभागीय निर्माण कार्यों का समीक्षा बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। उनके विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।