NATIONALभारत

Hyderabad Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत, मौके पर पहुंची 11 दमकल गाड़ियां

Hyderabad Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास बड़ा हादसा हो गया. यहा इमारत में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सात साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं. वहीं कई लोग घायल भी हैं. हालांकि आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है.

सकरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो को किया गिरफतार

मौके पर पहुंची 11 दमकल गाड़ियां

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब 6.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, कैसा दिखेगा और क्या होगा आपके पुराने नोटों का? जान लीजिए

PM मोदी ने जताया दुख

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

एमडीएमए ड्रग्स की जब्ती: ट्रेन से एमडीएमए तश्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान 

प्रधानमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा, ‘प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’