जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डे (IPS) ने किया पदभार ग्रहण
प्रेस क्लब चांपा ने नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को कोशेय शॉल और गुलदस्ता भेंट कर किया अभिनंदन....

जांजगीर चांपा : नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डे (IPS) ने 17.05.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया, पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने निर्देशित किया गया, तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पदभार ग्रहण करने पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में पत्रकार्ता भी लिया जहां उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, और पत्रकारों से रूबरू हुए, तथा जिले में पुलिसिंग व्यवस्था की जानकारी ली और आगे उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए मीडिया के साथ समन्वय बनाकर चलेंगे और जिले में कानून व्यवस्था में सुधार लाएंगे, साथ ही असामाजिक तत्वों और गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही भी की जावेगी। उन्होंने यातायात सुरक्षा पर भी काम करने की बात कही ताकि दुर्घटना में कमी लाया जा सके।पत्रकारों ने जिले के कई थानों की पुलिसिंग व्यवस्था की खामियों को भी एस पी के सामने रखा और जांजगीर, चांपा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चल रहे अवैध कार्यों की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा का प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें कोशेय शॉल और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही जिले की पुलिसिंग व्यवस्था तथा चांपा नगर के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार की बात कही। इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सलूजा, सचिव मूलचन्द गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य गौरव गुप्ता, बलराम पटेल, संतोष देवांगन उपस्थित रहे।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इसके पूर्व एस टी एफ बघेरा में पदस्थ थे जो वर्ष 2000 बैच के डायरेक्ट डी एस पी है। रायपुर जिला में परिविक्षाधीन अवधि के पश्चात एस डी ओ पी बेमेतरा, एस डी ओ पी किरंदुल, सी एस पी राजनांदगांव, ए एस पी बिलासपुर, कोरबा तथा जगदलपुर, दुर्ग एस पी रेडियों में पदस्थ रह चुके हैं।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कार्यालय में पदस्थ अधि./ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।