मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा नर्स डे दिवस के उपलक्ष पर अस्पताल जाकर नर्सो का किया गया सम्मान

जांजगीर चांपा : नर्स डे दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व मे नर्स डे दिवस के उपलक्ष पर अस्पताल जाकर फूल बुके देकर नर्सों का सम्मान किया गया नर्सों द्वारा शाखा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि हमारी शाखा द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है जो समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं परंतु लोग उसे नहीं समझ सकते इसी क्रम में हमारी शाखा द्वारा नर्स डे के उपलक्ष पर अस्पताल जाकर नर्सो का सम्मान किया गया उनका सम्मान करके हमारी शाखा के सदस्यों ने गर्व महसूस किया नसों द्वारा हमारी शाखा के सदस्यों को समान व्यवहार व समान कार्य की सीख दी गई शाखा के अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शाखा के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती कंचन अग्रवाल श्रीमती संतोषअग्रवाल श्रीमती सपनाझाझडिया, श्रीमती कल्याणी भोपालपुरिया श्रीमती प्रिया सोनी श्रीमती गायत्री मित्तल श्रीमती काजल अग्रवाल श्रीमती सरिता शर्मा श्रीमती खुशबू शर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।