Chhattisgarhछत्तीसगढ

CBSE 12वीं रिजल्ट: छत्तीसगढ़ से प्रगति अग्रवाल को 98.5%, टॉप 5 में चार लड़कियां और एक लड़का

CBSE 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के कुल उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 82.17% रहा है। इस परीक्षा के लिए कुल 31 हजार 911 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 31 हजार 711 छात्र शामिल हुए। इनमें 16 हजार 696 लड़के, जबकि 15 हजार 015 लड़कियां शामिल हुई। परीक्षा में कुल 26 हजार 057 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 13 हजार 344 लड़के और 12 हजार 713 बालिकाओं ने परीक्षा पास की है।

Mungeli News : जिले में ब्लूपाइन एनर्जी के द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 68 प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ से छात्रा प्रगति अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.5% अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। वहीं काव्य अग्रवाल ने 98.25%, आर्ची पटेल ने 98%, इशिका अग्रवाल ने 97.50%, आद्या अग्रवाल ने 97.25% और पूर्वी पारख ने 97% अंक प्राप्त किए।

Chhattisgarh News : 3 लाख हितग्राहियों को PM आवास की स्वीकृति

यहां देखें आंकड़े

  • रजिस्ट्रेशन- 31 हजार 911 छात्र
  • एग्जाम दिए- 31 हजार 711 छात्र
  • पास हुए- 26 हजार 057 छात्र
  • लड़कों का पास प्रतिशत- 79.92%
  • लड़कियों का पास प्रतिशत- 84.67%
  • कुल पास प्रतिशत- 82.17%