Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन होगा। पहली बार पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही आतंकवाद को लेकर पूरे विश्व को भी एक बड़ा संदेश दे सकते हैं।

बता दें कि आज ही डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस  हुई है और इसमें बताया गया कि कैसे पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का सेना ने मुकाबला किया और सबक सिखाया। प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके आकाओं से हैं, न कि पाकिस्तानी सेना से।