ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News: भाजपा पदाधिकारियों ने संगठनात्मक बैठक की, संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का लिया गया संकल्प

कोरबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी राष्ट्रहितकारी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

CG CRIME NEWS : रेत घाट में पुलिसकर्मी की हत्या, कार्रवाई से बचने ट्रैक्टर चालक ने रौंदा

बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, जिससे कार्यकर्ता जनसेवा की भावना से काम कर सकें। योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई गई।

राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रमों को जनांदोलन का स्वरूप देने का निर्णय लिया गया। लखन लाल देवांगन ने जनसेवा में समर्पित नेतृत्व पर जोर दिया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचें।

गोपाल मोदी ने कहा कि संगठन की शक्ति कार्यकर्ता में होने की बात कही और सक्रिय बूथ को जीत की गारंटी बताया। डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नवीन नेतृत्व को अवसर और प्रशिक्षण देकर संगठन की जड़ें गहरी करने पर जोर दिया।

फिर दहल उठा पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड ब्लास्ट, पुलिसकर्मियों की मौत

लखन लाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गोपाल मोदी, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने राष्ट्रहित और संगठन सशक्तिकरण का संकल्प लिया।