मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष पर वृद्धधा आश्रमजाकर माताओ का किया गया सम्मान

जांजगीर चांपा मातृ दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व मे मातृ दिवस के उपलक्ष पर खोखरा स्थित वृद्धधा आश्रम में जाकर वहां रहने वाली माताओ के साथ मिलकर मातृ दिवस मनाया शाखा द्वारा सर्वप्रथम वृद्धमाताओ साथ मिलकर केक काटा गया उसके उपरांत सभी माताओ को स्वल्पाहार कराया गया एवं उनके चरण धोकर स्पर्श किया गया एवं शीतल पेयजल का वितरण किया गया इसी के साथ-साथ साल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया वृद्ध आश्रम में रहने वाली माताओ द्वारा शाखा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा।
*शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि अपनी माता का सम्मान तो सभी करते हैं परंतु आश्रम में रहने वाली इन माता का सम्मान करने वाला कोई नहीं है इन्हें भी एक आस रहती है कि कोई आकर उनका हाल-चाल पूछे और उनके दर्द को बांट सके हमारी शाखा द्वारा किए गए इस पहल के चलते हर व्यक्ति को सीख मिलेगी की वृद्ध आश्रम में रहने वाली बेघर और असहाय महिलाओं के पास हमें भी जाना चाहिए और उनका दुख दर्द बांटना चाहिए आश्रम में रहने वाली महिलाओं का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है आश्रम में रहने वाली महिलाओं द्वारा अपनी नम आंखों से शाखा के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कहां गया कि इस विशेष दिन को आपने हमारे लिए खुशियों भरा बना दिया शाखा के अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शाखा के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती कंचन अग्रवाल श्रीमती संतोषअग्रवाल श्रीमती सपनाझाझडिया, श्रीमती कल्याणी भोपालपुरिया श्रीमती प्रिया सोनी श्रीमती गायत्री मित्तल श्रीमती काजल अग्रवाल श्रीमती सरिता शर्मा श्रीमती खुशबू शर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।