CG News : कॉन्स्टेबल ने जबरन हवालात में डाला 2 हजार नहीं देने पर, दुकानकार का आरोप

बिलासपुर : कॉन्स्टेबल ने 2 लोगों को पकड़कर खूब मारा है। 9 मई की रात आरक्षक टंकेश साहू पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी रात में आईसक्रीम ठेला लगाने के आरोप में दुकानदार को पीटा फिर दूसरी तरफ बर्तन व्यवसायी राहुल सोनी ने उनका वीडियो बनाया तो उसे भी खूब मारा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरक्षक ने उसकी पत्नी मीना सोनी से भी हाथापाई की और मोबाइल जब्त कर युवक को मारते हुए थाने ले गए। आरोप है कि रातभर थाने में पीटा। शनिवार शाम 6 बजे 151 कर कोर्ट में पेश किया। पीड़ित राहुल सोनी तेलीपारा कश्यप कॉलोनी का रहने वाला है। उस दिन उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी। वह अपने परिवार के साथ होटल में खाना खाने गए थे। घटना के वक्त उनके साथ दो साले जितेंद्र और उमेश सोनी भी थे। पहले तो उन्होंने खाना खाया फिर वहां से बाहर निकलने के बाद रिवर व्यू सड़क पर आइसक्रीम खाने के लिए रुके थे।
CG Crime News : चावल बेचकर पिता ने पिया शराब, विरोध करने पर बेटे की हत्या
सभी आईसक्रीम लेकर सड़क की दूसरी तरफ आए गए। इतने में पेट्रोलिंग वेन में दो आरक्षक टंकेश साहू और रत्नाकर राजपूत वहां पहुंचे। देर रात तक आईसक्रीम बेचने पर टंकेश ठेले वाले से मारपीट करना शुरू कर दिया। आरक्षक के बर्ताव व मारपीट का राहुल सड़क की दूसरी तरफ से वीडियो बनाने लगा। उसे देखते ही टंकेश गाली-गलौज करते हुए राहुल की तरफ दौड़ा और वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर उसकी पत्नी मीना से भी धक्कामुक्की की।
Sushasan Tihar 2025: विधवा भी चल जाएगा, शादी कराने की गुहार लगाने वाले युवक का शासन को पत्र
आरक्षक ने सभी के मोबाइल छीन कर राहुल को गाड़ी में बैठाया। उसे पीटते हुए थाने ले गए। थाने में पूरी रात बेल्ट और प्लास्टिक के स्टीक से पिटाई की। परिजन पहुंचे तो उन्हें भी भगा दिया। दूसरे दिन 151 कर उसे शाम 6 बजे कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट आदेश पर उसे रिहा किया गया।