ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

आईपीएस दीपका के समर कैंप में वोकल एवं इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में ट्रेंड हो रहे पार्टिसिपेंट्स

हर सुर में छिपा है एक सपना, हर रियाज़ में बसा है एक भविष्य” — आईपीएस दीपका के समर कैंप में उभरती प्रतिभाओं को मिल रहे नए पंख- डॉक्टर संजय गुप्ता।

संगीत में व्यक्ति को भावनात्मक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने के बहुत अच्छे गुण होते हैं। संगीत ध्यान का एक रूप है। संगीत बनाते या सुनते समय व्यक्ति अपनी सारी चिंताएँ, दुख और दर्द भूल जाता है।संगीत से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं शांत हो जाती हैं क्योंकि संगीत सुनने के बाद मन और आत्मा प्रफुल्लित रहते हैं। वर्तमान में संगीत हर जगह सुना जा सकता है, जैसे आजकल मनुष्य ऑफिस में, टहलते समय, अकेले या किसी दोस्त के साथ अपना तनाव दूर करने के लिए संगीत सुनते हैं, जिससे उनका मन तरोताजा महसूस करता है।

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर ऑपरेशन पर अपडेट, 20-22 माओवादियों के मारे जाने की खबर

संगीत कला का एक रूप है. जब विभिन्न प्रकार की ध्वनियों को एक साथ रखकर या मिश्रित करके एक नई ध्वनि बनाई जाती है जो मनुष्य को अच्छी लगती है तो उसे संगीत कहा जाता है। संगीत ग्रीक शब्द मूसिके से लिया गया है, जिसका अर्थ है संगीत की कला।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में वर्तमान में समर कैंप संचालित है। समर कैंप में विद्यार्थियों को संगीत की विभिन्न कलाएँ सिखाई जा रही हैं। विद्यार्थियों को वोकल म्यूजिक एवं इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक में भी पारंगत किया जा रहा है। विद्यार्थियों को अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं, जिसमें तबला, हारमोनियम, वायलिन, गिटार, की पैड इत्यादि शामिल हैं। साथ ही विद्यार्थियों को स्वर के सरगम से भी अवगत कराया जा रहा है ।विद्यार्थियों को सारेगामापा जैसी बेसिक संगीत के ककहरे से अवगत कराया जा रहा है। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के संगीत के सुर, लय एवं ताल का अभ्यास करवाया जा रहा। संगीत के प्रति विद्यार्थियों की रुचि देखते ही बनती है। संगीत एक साधना है और इस साधना से विद्यार्थियों को पूर्णतः पारंगत करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि संगीत से आप स्वयं को अभिव्यक्त कर सकते हैं, आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं, तनाव और चिंता से मुक्ति पा सकते हैं तथा अपने शरीर को गतिशील बना सकते हैं। इसके अलावा, यह आपके दिमाग को तेज रखने में मदद करता है।संगीत जीवन की आत्मा है और हमें असीम शांति देता है। संगीत में सरगम, राग, ताल आदि शामिल हैं। कई अध्ययनों से पता चलता है कि संगीत अकादमिक प्रदर्शन, स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती, एकाग्रता के साथ-साथ स्मृति के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है। संगीत एक मजबूत थेरेपी है जो आपको आराम करने और खुश महसूस करने में मदद कर सकती है। समर कैंप में वैसे तो विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है ,बच्चों के समय का सदुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य एक्टिविटीज में एक महत्वपूर्ण एक्टिविटीज अभी समर कैंप में संचालित है म्यूजिक एक्टिविटी।

OPERATION SINDOOR : CM विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा- हर हर महादेव, उपमुख्यमंत्री शर्मा बोले- चुन चुन कर बदला लिया जाएगा, दीपक बैज ने कहा- आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब

इस एक्टिविटी का समर कैंप में आने वाले सभी प्रतिभागी भरपूर लाभ ले रहे हैं। संगीत विशेषज्ञों के द्वारा सभी विद्यार्थियों को वेल ट्रेंड किया जा रहा है। समर कैंप के क्लोजिंग सेरेमनी में इन सभी बाल कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। हमारा उद्देश्य प्रत्येक परिस्थिति में बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करना है उनके समय का सदुपयोग कर नित प्रतिदिन कुछ नया सीखने हेतु प्रेरित करना है।

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026