ChhattisgarhKorba

कोरबा कुसमुंडा मार्ग में राहगीरों पर कभी भी गिर सकती है बिजली के तारों में लटकी पेड़ की डाल

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

कोरबा कुसमुंडा मार्ग में राहगीरों पर कभी भी गिर सकती है बिजली के तारों में लटकी पेड़ की डाल..

A little step school for kids

बीते दिन आई तेज आंधी तूफान में पेड़ की एक बड़ी डाल (टहनी) टूटकर बिजली के तारों में फंस गई। जो आज दिनांक तक लटकी हुई है। जो कभी भी राहगीरों के ऊपर गिर सकती है,जिससे बड़ी अनहोनी की भी आशंका है। जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत कोरबा जाने की दिशा में बरमपुर मोड से पहले और रोड सेल 6 नंबर बेरियर पुल के ठीक नीचे एक पेड़ से टूटी हुई बड़ी सी डाल बिजली के तारों में लटकी हुई है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं,जिससे कभी अचानक डाल गिरने से बड़ी अनहोनी हो सकती है। कुछ राहगीरों ने सोचा की टूटे हुए टहनी को खींच कर हटा दें, परंतु गीली लकड़ी में करंट के डर से वे पीछे हट गए। सोच गलत नहीं अगर कही टहनी में भी करंट हो या टहनी हटाते वक्त तार टूट जाए तो और कोई अनहोनी हो सकती है। उक्त बिजली के खंबे सीएसईबी विभाग के हैं, विभाग को इस और ध्यान देते हुए जल्द से जल्द बिजली के तारों के बीच से इस टूट हुए पेड़ के टहनी को हटाना चाहिए,ताकि समय रहते कोई अनहोनी ना हो।