Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Road Accident: स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पेड़ से टकराई, आठ से अधिक यात्री घायल

रायगढ़ : रैरूमा चैकी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह से भी अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें घर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पूर्णागिरी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 0221 रोजाना की तरह सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास कापू से 30 से 35 यात्रियों को लेकर पत्थलगांव होते हुए रायगढ़ जाने के लिये निकली थी। बताया जा रहा है कि यात्री बस जब रैरूमा चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेजपुर के नोनाईजोर गांव के पास पहुंची ही थी कि बस का स्टेयरिंग फैल हो जाने से चालक अपने वाहन पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और फिर बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

अचानक घटी इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री बस पेड से टकरा जाने की घटना में जहां बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बस में सवार 8 से 10 यात्री घायल हो गए। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।