ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ
Korba: झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत, सांप के काटने के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय बैगा के पास गए परिजन

Korba News : उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव निवासी बिहारी लाल का परिवार पास के महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था। सोमवार सुबह बिहारी लाल का 19 वर्षीय बेटा सोहन बिंझवार जमीन पर सो रहा था। इस दौरान करैत सांप ने उसे काट लिया। सोहन ने इसकी सूचना अपने पिता और अन्य लोगों को दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय गितारी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। बैगा के घर पर न मिलने के कारण काफी समय बर्बाद हुआ। इसके बाद परिजन सोहन को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।