ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ
कोरबा में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने निजी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक; जांच जारी

कोरबा के मानिकपुर में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एंबुलेंस में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। यह जांच का विषय है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर लगाई गई। घटना के दौरान एंबुलेंस में आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। एसईसीएल और नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग से एंबुलेंस का अंदरूनी हिस्सा, बाहरी हिस्सा और टायर पूरी तरह नष्ट हो गए।