ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने निजी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक; जांच जारी

कोरबा के मानिकपुर में एसईसीएल जीएम ऑफिस के सामने खड़ी एक निजी एंबुलेंस में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। यह जांच का विषय है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर लगाई गई। घटना के दौरान एंबुलेंस में आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। एसईसीएल और नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग से एंबुलेंस का अंदरूनी हिस्सा, बाहरी हिस्सा और टायर पूरी तरह नष्ट हो गए।

एसईसीएल कर्मी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद विभागीय एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, इसकी जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, यह निजी एंबुलेंस एसईसीएल में ठेके पर थी और मानिकपुर खदान या कर्मचारियों की आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए उपयोग की जाती थी। एंबुलेंस हमेशा ऑफिस के बाहर खड़ी रहती थी।

घटना के समय ड्राइवर ने सुबह एंबुलेंस को पेड़ के नीचे खड़ा किया था और वहां से चला गया था। आगजनी की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पर नंबर प्लेट नहीं थी, और विभाग ने इसके लिए पहले ही पत्र लिखा था, लेकिन नंबर प्लेट अब तक नहीं लगाई गई थी। आग लगने के संभावित कारणों जैसे शॉर्ट सर्किट, तकनीकी खराबी, जानबूझकर आगजनी या अन्य अनजान कारणों की जांच की जा रही है।