
कुसमुंडा खदान प्रभावित 40 भूविस्थापितों को नौकरी, प्रबंधन ने त्वरित साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण की कराई व्यवस्था
सतपाल सिंह

कुसमुंडा खदान प्रभावित 40 भूविस्थापितों को नौकरी, प्रबंधन ने त्वरित साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण की कराई व्यवस्था…

एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित विभिन्न ग्रामों के रोजगार हेतु लंबित प्रकरण एवं ग्राम पाली, खोडरी के भू विस्थापितों को विस्थापित, मुआवजा, रोजगार एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा भूविस्थापितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए लगभग 40 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने बावत स्वीकृति आदेश कुसमुण्डा क्षेत्र के लिए जारी किया गया। जिसका अनुपालन करते हुए कुसमुंडा महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटिल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा, जिला कोरबा छ०ग० से संपर्क कर भूविस्थापितों के साक्षात्कार सफलतापूर्वक दो चरणों में दिनॉक 28/04/2025 एवं दिनाँक 02/05/2025 को संपन्न कराने के उपरान्त वीरेन्द्र कुमार, स्टाफ अधिकारी (मा०सं०) कुसमुण्डा क्षेत्र एवं गुल्लाराम भास्कर, स्टाफ अधिकारी (भू०रा०) कुसमुण्डा क्षेत्र को अविलंब ग्राम खोडरी के भू विस्थापितों का आईएमई (चिकित्सकीय परीक्षण) की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में पहले महीनों लग जाते थे, परंतु इस बार एसडीएम कटघोरा (राजस्व) के सहयोग से बहुत कम समय में यह काम हुआ है।
महाप्रबंधक, कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा दिये गये निर्देशों का तत्काल पालन करते हुए उपरोक्त विभागों द्वारा डॉ० सुबोध कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, कुसमुण्डा क्षेत्र से संपर्क कर 40 भूविस्थापितों का आईएमई (चिकित्सकीय परीक्षण) तत्काल कराने हेतु कार्रवाई की गई तथा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा बिना विलंब किये संबंधित भूविस्थापितों का आईएमई (चिकित्सकीय परीक्षण) दो दिनों के भीतर संपन्न कर प्रतिवेदन संबंधित विभाग में प्रस्तुत किया गया।
नौकरी हेतु जारी लिस्ट उपरांत सभी 40 भूविस्थापितों के त्वरित साक्षात्कार एवं मेडिकल परीक्षण होने से उन्हें जल्द से जल्द नौकरी मिलेगी। एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा क्षेत्र से प्रभावित समस्त ग्रामों की उन्नति हेतु अत्याधिक प्रयत्नशील है और भविष्य में भी इस प्रकार भू विस्थापितों के उन्नति हेतु कार्रवाई करने संकल्प भी लिया गया है। इन भूविस्थापितो को मिली नौकरी…