

इमली छापर फाटक की रेल पटरियों के दोनों ओर विशाल गढ्ढे, आवाजाही में हो रही परेशानी
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर रेल फाटक एक ओर अपने लगातार बंद होने की वजह लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर जमीन ना मिलने की वजह से यहां ओवर ब्रिज का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है। ऐसे में लगता की रेल्वे के अधिकारी अब इस रेल फाटक से आम लोगों का गुजरना पूर्ण रूप से बंद ही करना चाहते। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि इमली छापर फाटक की रेल पटरियों के किनारे विशाल गढ्ढे हो गए हैं, जिसमें छोटे तथा बड़ी गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। गाड़ियों की कमर तो टूट हो रही हैं, स्कूटी सवार लोग धोखे वश गिर रहे हैं। इमली छापर रेल फाटक पर रेल अधिकारियों की अनदेखी समझ से परे है,इससे पहले हमने शाम होने पर यहां पसरे अंधेरे और कड़ी धूप में शेड नही होने से आम लोगों को होने वाली परेशानी की खबर लगाई थी। बावजूद इसके रेल प्रबंधन को आमजनों के हितों से कोई सरोकार नहीं उन्हें केवल अपने कोयला परिवहन से ही मतलब है। इमली छापर रेल फाटक में इस तरह की भारी अनदेखी की वजह से लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं कुचेना बायपास मार्ग पर लक्ष्मण नाला पुल में नए लोहे के पुल को लगाने का काम चल रहा है, जिससे आवजाही प्रभावित है। आदर्श नगर,गेवरा बस्ती, भिलाई बाजार, हरदी बाजार क्षेत्र को कोरबा से जोड़ने वाली अब एक मात्र इमली छापर रेल फटाक की स्थिति खराब होने से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर फटाक बंद होने की स्थिति में इमली छापर चौक पर भारीवाहनों का जमावड़ा मधुमक्खियों के छत्तों की भांति पूरे चौक को घेर लिया जाता है। जिससे बाइक तक का निकल आना मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदारों को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।