Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना को लेकर विभाग ने की ये अपील… जान लें ये नियम, मिस किया तो नहीं मिलेगा एक हजार रुपये

CG Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिये खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की पंद्रहवीं किश्त जारी कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही विभाग ने योजना का लाभ उठाने वाले हितग्राहियों से एक बड़ी अपील भी की है।

GST संग्रह में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल : सीएम साय के नेतृत्व में किए गए सुधाराें का असर, केरल, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों को छोड़ा पीछे

छत्तीसगढ़ सरकार नेमहिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 15 माहों में 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को दी जा चुकी है। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने की ये अपील
दूसरी ओरमहिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना जरूरी है ताकि अगली किश्त का भुगतान आसानी से हो सके।