Chhattisgarh

अयोध्या दर्शन सेवा समिति ने फैलाया मानवता का अमृत: शहर के 21 चौक-चौराहों में खोले प्याऊ

बिलासपुर में प्यास बुझाने की पुण्य पहल

बिलासपुर। जब सूर्य की तपन राहगीरों को झुलसाने लगे और प्यासा गला राहत की तलाश में भटके, तब मानव सेवा के पुनीत भाव ने शहर की धड़कन को नया जीवन दिया। रविवार को बिलासपुर के नेहरू चौक पर एक सुंदर दृश्य देखने को मिला, जब अयोध्या दर्शन सेवा समिति के द्वारा स्थापित प्याऊ घर का शुभारंभ विधायक अमर अग्रवाल ने किया।

समिति के प्रमुख एवं समाजसेवी प्रवीण झा की अगुवाई में शहर के 21 प्रमुख चौक-चौराहों पर प्याऊ लगाए गए हैं, जहां मिट्टी के घड़ों में शीतल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य में नगर निगम ने भी समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने समिति के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, ऐसे कार्य, जो राह चलते प्यासों के कंठ को शीतलता दें। वास्तव में पुण्य के कार्य होते हैं। प्रवीण झा और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। इस पहल की सबसे खास बात है मटके का ठंडा पानी। मटके का पानी न केवल शीतल होता है, उसमें प्राकृतिक मिठास और शुद्धता भी होती है। गर्मी में जब सूरज आग उगल रहा हो, तब मटके का पानी प्यास बुझाने के साथ-साथ शरीर को तरोताजा करता है। अयोध्या दर्शन सेवा समिति ने हर चौक-चौराहे पर मटके में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है। नगर निगम के सहयोग से इन प्याऊ घरों में नियमित रूप से पानी भरा जाएगा। ताकि राहगीरों को कभी प्यासा न रहना पड़े।

सेवा में सबका योगदान, पुण्य में सबकी भागीदारी-अमर अग्रवाल

इस पुण्य कार्य में विधायक अमर अग्रवाल ने समिति के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सहयोग से प्रवीण झा और उनकी टीम ने जो व्यवस्था की है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है। उद्घाटन समारोह में महापौर पूजा विधानी, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, पार्षद विजय ताम्रकार, रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह, राजीव अग्रवाल, रिंकू मित्रा,चन्द्रकिशोर प्रसाद,अजित पंडित, राजीव गिरी, उचित सूद, सन्नी गिरी, रविंद्र कुशवाहा सहित समिति के कई सदस्य और आमजन मौजूद थे। समिति ने मटके और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई, जबकि नगर निगम ने पानी की आपूर्ति का जिम्मा लिया। यह सहयोग गर्मी में राहगीरों के लिए वरदान साबित होगा।

सेवा का अनमोल रत्न है प्रवीण झा

प्रवीण झा जिनका नाम बिलासपुर में सेवा और समर्पण का पर्याय बन चुका है। एक बार फिर अपने कार्यों से सबका दिल जीत लिया। अयोध्या दर्शन सेवा समिति के प्रमुख के रूप में वे हर साल रामनवमी पर 1008 श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का पुण्य कार्य करते हैं। इस बार गर्मी की तपिश में उन्होंने शहरवासियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कर एक नई मिसाल कायम की। श्री झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपनी टीम के साथ इस सेवा को निरंतर चलाने का वादा किया। महापौर पूजा विधानी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रवीण झा का हर कार्य पुण्य का प्रतीक है।