
सर्वमंगला रेल ब्रिज के नीचे सड़क नही बनने से उड़ रही है भारी धूल,लोग हो रहे परेशान
ओमकार यादव

सर्वमंगला रेल ब्रिज के नीचे सड़क नही बनने से उड़ रही है भारी धूल,लोग हो रहे परेशान..
हाथी निकल गया पूछ रह गया कहावत को चरितार्थ करता सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पूरी तरह से बन गया है परंतु रेल्वे ओवर ब्रिज के पास छुटे लगभग ५० मीटर का पेंच परेशानी का सबब बना हुआ है। सर्वमंगला मंदिर के पास बने नए उरगा गेवरा रेल ब्रिज के ठीक नीचे सड़क नही बनने से लगातार धूल डस्ट उड़ रहा है जिससे यहां आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार आंदोलन के पश्चात ही यहां कार्य में तेजी आई और सीसी सड़क निर्माण को पूर्ण किया गया है। वहीं रेल ब्रिज बनने के बाद नीचे की सड़क का निर्माण नही हुआ है,जिससे वाहन गुजरने से सड़क से बड़ी मात्रा में धूल डस्ट उड़ती है। जो बड़ी समस्या बनी हुई है। संबंधित विभाग को चाहिए कि इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द छूटे हुए पेंच पर सड़क निर्माण करना चाहिए जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।