Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh :जब स्याही से नहीं मिला इंसाफ, तो बुज़ुर्ग महिला ने खून से लिख डाला राष्ट्रपति को खत… जानें-पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की 70 वर्षीय दलित महिला ओम बाई बघेल ने अपने पूर्वजों की समाधि को उजड़ते, परिवार को अपमानित होते देखा… खुद को भी टीबी जैसी बीमारी ने घेर रखा है. इन सब परेशानियों के बाद भी जब किसी ने उनकी परेशानी नहीं सुनी, तो उन्हें मजबूरी में ऐसा रास्ता अपनाना पड़ा जो अब चर्चा में आ गया है.

CG News : ढाबा और गोदामों में पुलिस की रेड, इलाके में हड़कंप…

नहीं मिला न्याय

ओमबाई बघेल के पूर्वजों की समाधि लगातार उजड़ रही है और उनके परिवार को समाज में अपमानित किया जा रहा है. इसके अलावा, बघेल को खुद भी टीबी की बिमारी है. इन सभी चीजों को लेकर उन्होंने कई बार कलेक्टर से लेकर एसपी और थाना प्रभारी तक सबको आवेदन दिया है, लेकिन न्याय नहीं मिला. उनकी पुकार न कागज पर चली है और न सिस्टम के कानों तक पहुंची है. इसलिए उन्होंने अपने खून को ही आवाज बना दिया.

CG में शख्स ने की 10 शादियां, 10वीं बीवी का कर दिया क़त्ल

Chhattisgarh :जब स्याही से नहीं मिला इंसाफ, तो बुज़ुर्ग महिला ने खून से लिख डाला राष्ट्रपति को खत… जानें-पूरा मामला

प्रशासन ने साधी चुप्पी

ओमबाई बघेल ने अपनी परेशानियों को उजागर करते हुए कई बार आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई एक बार भी नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने अपने खून से एक खत लिखा है. हालांकि, अब ओम बाई बघेल की चिट्ठी सार्वजनिक हो जाने के बाद अभी तक प्रशासन की तरफ से उनका कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

Related Articles