ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में शाक की लहर, जांच में जुटी पुलिस

Korba News : जिले के बालको थाना क्षेत्र में युवती ने अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगा ली है। घटना के बाद से ही परिजनों में शोक व्याप्त है। मामला बालको थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का है जहां प्रीति चौहान 26 वर्षीय पिता चमरा राम चौहान ने अपने घर के कमरे के भीतर कपड़े के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Panchayat Sachiv Strike: पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म…लंबे समय से चल रही थी हड़ताल..

परिजनों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह दरवाजे खटखटाने पर भी प्रीति ने कोई जवाब नहीं दीया,तब लगा कि युवती की अनहोनी होने की आशंका पर परिजन घर के ऊपर छज्जा तोड़कर ऊपर चढ़ देखा तो घर पर पाइप में चुन्नी से फांसी के फंदे से लटकी हुई थी अंदर से दरवाजा खोला गया और इसकी जानकारी तत्काल बालको थाना पुलिस को दी गई जहा मौके पर पहुंचे जांच कार्रवाई शुरू की गई।

Korba Crime News : चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर 20 लाख के गहने और 40 हजार नकदी किया पार, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला है जो छत्तीसगढ़ी लिखा हुआ है उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता और घर वालों से बेहद प्यार करती है लेकिन उसे तकलीफ है इसलिए वह इस दुनिया से अलविदा कह रही है। बालको पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और आगे की जांच करवाई में जुट गई है।

CG BREAKING : पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घर पर CBI की दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…

बताया जा रहा है कि युवती बालको में ही गुपचुप ठेला का व्यवसाय करती थी वही घटना की रात को गुपचुप दुकान बंद कर आई है और अपने कमरे में सीधे सोने चले गई।घर वालो को लगा कि थक गई होगी जहा सुबह उठने पर घटना सामने आया। बताया जा रहा है कि मृतिका प्रीति चौहान के  पिता चमरा राम चौहान रेशम विभाग में पदस्थ है।

Related Articles