ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba Crime News : चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर 20 लाख के गहने और 40 हजार नकदी किया पार, जांच में जुटी पुलिस

Korba Crime News : कोरबा में सिविल लाइन थाना अंतर्गत खरमोरा टावर बस्ती में चोंरो ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है। जहां ताला तोड़कर चोर 20 लाख का जेवरात और 40 हजार नगदी रकम ले भागे हैं।

CG BREAKING : पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घर पर CBI की दबिश, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र पटेल का टीवी का दुकान है और टीवी टेक्नीशियन भी है दादर में उनका दुकान और मकान दोनो है वही खरमोरा में हालही में जमीन खरीद के मकान बनाया है जिसका उद्घाटन कार्यक्रम किये महज कुछ ही माह हुआ है जहाँ वो नए मकान में भी अपने परिवार के साथ निवास करता है उसकी माँ और घर के अन्य सदस्य किसी परिवारिक कार्यक्रम में बाहर गए हुए है जहा वीरेंद्र अपने परिवार को लेकर नए मकान से पुराने मकान में बीती रात आ गया जहा सुबह होने जब फिर से घर वापस देखने गया तो घर का ताला टूटा हुआ था। और अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का भी ताला टूटा हुआ था जहां चोरों ने दो अलमारी का ताला तोड़कर नगदी रकम समेत जेवरात ले भागे।

Chhattisgarh : अधिकारी को जूते ही जूते पीटा, ठेकेदार की दबंगई

मकान मालिक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों अलमारी में सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिसकी कीमत 20 लाख लगभग है। इश्क शिकायत उसने सिविल लाइन थाना पुलिस से की जहां सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
कुसमुंडा में शादी समारोह में पहुंचे युवक का मंदिर के सामने मिला शव

बताया जा रहा है कि चोरी हुई मकान के कुछ घर आगे निर्माणाधीन मकान पर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था जहां दो क्विंटल सरिया और बोर की चोरी हुई थी। बताया जा रहा है कि आसपास आसामाजिक तत्व का डेरा है वही बांसबाड़ी जंगल भी है जहां नशेड़ियों का अड्डा है। बताया जा रहा है कि चोर सूने मकान का पहला रेकी करते हैं उसके बाद चोरी करने से पहले जिस घर पर चोरी करना है वहां पत्थर फेंकते हैं घर का लाइट जला मतलब कोई है नहीं चला तो कोई नहीं है जिससे बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

Related Articles