Chhattisgarhछत्तीसगढ

IPS जितेंद्र शुक्ला के पास 2 करोड़ की संपत्ति, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी है सबकी रिपोर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 110 IPS अफसर हैं। इनमें SP, SSP, DIG, IG, ADG और DGP के पोस्ट पर हैं। सभी अफसरों से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी थी। मंत्रालय को भेजे गए ब्यौरे के मुताबिक प्रदेश के 33 SP में सिर्फ 15 ने जानकारी दी है, जबकि 17 ने नहीं दी। रिकॉर्ड में निल लिखा है।

CG – वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने विशेष क्षेत्रों में लगेंगे शिविर, बढ़ाए जाएंगे काउंटर, परिवहन सचिव ने बैठक में दिए निर्देश

होम मिनिस्ट्री के मुताबिक 33 जिलों के SP में इस वक्त दुर्ग SSP जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर हैं, उनके पास करीब 2 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है। वहीं सबसे कम की बात करें तो GPM एसपी भावना गुप्ता के पास सिर्फ 16 लाख की संपत्ति है।

छत्तीसगढ़ गौरव रत्न से सम्मानित हुई पोर्ट्रेट आर्टिस्ट नेहा शर्मा, ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर जी के हाथों हुआ सम्मान 

रिकॉर्ड के मुताबिक धमतरी, बिलासपुर और दंतेवाड़ा के एसपी ने अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी नहीं दी है, जबकि 5 जिलों के SP के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। वहीं 10 SP के पास खुद का मकान नहीं है, लेकिन सभी लखपति हैं।